तारामंडल (Constellation) किसे कहते है तारागुच्छ और तारामंडल में क्या अंतर होता है?


तारामंडल की परिभाषा या अर्थ :


आकाश में दिखने वाले तारों के किसी समूह को तारामंडल कहते है.

इतिहास :


इतिहास में विभिन्न सभ्यताओं नें आकाश में तारों के बीच में कल्पित रेखाएँ खींचकर कुछ आकृतियाँ प्रतीत की और उनको नाम दे दिए. प्राचीन भारत में एक मृगशीर्ष नाम का तारामंडल बताया गया है, जिसे यूनानी सभ्यता में ओरायन कहते हैं जिसका अर्थ 'शिकारी' है. प्राचीन भारत में तारामंडलों को नक्षत्र कहा जाता था। आधुनिक काल के खगोलशास्त्र में तारामंडल उन्ही तारों के समूहों को कहा जाता है जिन समूहों पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अंतर्राष्ट्रीय खगोलीय संघ में सहमति हो।

  • उदारहण के तौर पर हरकुलीज, हाइड्रा, सिगन्स आदि तारामंडल है.

  • आकाश में कुल 88 तारामंडल है

  • जलसर्प या हाइड्रा सबसे बड़ा तारामंडल है इसमें कुल 75 तारें है.

तारागुच्छ और तारामंडल में अंतर :


तारामंडल में वह तारे और खगोलीय वस्तुएं होती हैं जो पृथ्वी की सतह से देखने पर स्थाई रूप से आकाश में एक ही क्षेत्र में इकठ्ठी नज़र आती हैं. इसका मतलब यह नहीं है की ये वास्तव में एक-दूसरे के पास हैं या इनका आपस में कोई महत्वपूर्ण गुरुत्वाकर्षण बंधन है। जबकि तारागुच्छ या स्टार क्लस्टर के तारे वास्तव में एक गुच्छे में होते हैं और इनका आपस में गुरुत्वार्षण बंधन होता है.

Post a Comment

और नया पुराने