समष्टि अर्थशास्त्र क्या है | What is Macroeconomics in Hindi


समष्टि अर्थशास्त्र (Macroeconomics)
: इसके अंतर्गत समस्त अर्थव्यवस्था की विभिन्न आर्थिक क्रियाओं का सामूहिक रूप से अध्ययन किया जाता है. समष्टि अर्थशास्त्र में हम अध्ययन करते है कि किसी देश की अर्थव्यवस्था का कुल उत्पादन कितना है, उसके साधनों का किस सीमा तक उपयोग हो रहा है, तथा सपूर्ण अर्थव्यवस्था द्वारा कितना उपभोग और बचत की जा रही है.


1.राष्ट्रीय आय (National Income)

2.कीमत स्तर (Price Level)

3.मंदी (Depression)

4.अंतराष्ट्रीय व्यापार (International Trade)

5.पूर्ण रोजगार (Full Employment)

6.राजस्व (Public Finance)

7.मुद्रा (Money)

8.आर्थिक विकास (Economic Growth)

9.व्यापार चक्र (Trade Cycles)

समष्टि अर्थशास्त्र का महत्व:

  • अर्थशास्त्र की कार्यप्रणाली को समझाने में सहायक

  • आर्थिक नीति निर्धारण में सहायक

  • अंतराष्ट्रीय तुलना में सहायक

  • आर्थिक नियोजन में सहायक

  • सामान्य बेरोजगारी के विश्लेषण में सहायक

  • मौद्रिक समस्याओं के विश्लेषण में सहायक

  • व्यापार चक्रों के विश्लेषण में सहायक

  • व्यष्टि अर्थशास्त्र के विकास में सहायक

Post a Comment

और नया पुराने