16-23 नवम्बर करंट अफेयर्स | Weekly Current Affairs in Hindi & Free PDF | हिंदी कर्रेंट अफेयर्स


प्रमुख दिवस:


    • प्रतिवर्ष जिस दिन राष्ट्रीय प्रेस दिवस मनाया जाता है-16 नवंबर

    • संयुक्त राष्ट्र द्वारा जिस दिन को सड़क दुर्घटनाओं में मारे गये लोगों की स्मृति में समर्पित किया गया है-17 नवंबर

    • अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस (International Men’s Day) जिस दिन मनाया जाता है-19 नवंबर

    • यूनेस्को द्वारा जब से जब तक यूनेस्को हेरिटेज वीक मनाये जाने की घोषणा की गई है- 19 से 25 नवंबर

    • विश्व मत्स्य दिवस जिस दिन मनाया जाता है-21 नवंबर



  • वह देश जिसके उपग्रह हायाबुसा-2 ने रायगु नामक क्षुद्रग्रह से पृथ्वी पर लौटने की यात्रा शुरू की है- जापान

  • संयुक्त राष्ट्र द्वारा 2020 में किये जाने वाले विकास कार्यों में जिस देश ने एक करोड़ 35 लाख डॉलर का सहयोग देने का संकल्प जताया है- भारत

  • इसरो ने हाल ही में जिस मिशन के लिए 12 संभावित यात्रियों का चुनाव किया है- गगनयान मिशन

  • सुप्रीम कोर्ट ने जिस मंदिर में महिलाओं के प्रवेश से संबंधित पुनर्विचार याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए यह मामला 7 जजों की बेंच को भेज दिया है- सबरीमला मंदिर

  • हाल ही में जॉर्डन ने जिस देश के साथ हुए 25 वर्ष पुराने शांति संधि के एक प्रावधान का अंत कर दिया है- इजराइल

  • वह भारतीय खिलाड़ी जिसका नाम TIME 100 Next सूची में शामिल किया गया है- दुती चंद

  • हाल ही में जिस राज्य सरकार ने ‘शिशु सुरक्षा’ मोबाइल एप्प लॉन्च किया है- असम

  • हाल ही में जिस राज्य सरकार ने किसानों हेतु ई-गन्ना मोबाइल ऐप लॉन्च किया है- उत्तर प्रदेश

  • TRACE Bribery Risk Matrix के अनुसार दक्षिण एशिया के जिस देश में रिश्वत के लेन-देन का रिस्क सबसे अधिक है- बांग्लादेश

  • कतर और जिस देश की नौसेनाओं ने हाल ही में दोहा में पांच दिवसीय द्विपक्षीय समुद्री अभ्यास शुरू किया है- भारत

  • अखिल भारतीय बाघ अनुमान (All India Tiger Estimation) के चौथे चक्र के अनुसार, आंध्र प्रदेश और जिस राज्य में बाघों की संख्या में वृद्धि हुई है- तेलंगाना

  • हाल ही में जिस राज्य में 12 दिवसीय नदी उत्सव ‘ब्रह्मपुत्र पुष्करम उत्सव’ का आयोजन किया गया- असम

  • वह वरिष्ठ पत्रकार जिसने दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (डीडीसीए) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है- रजत शर्मा

  • केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जिस राज्य में लोअर दिबांग घाटी में सिसेरी नदी पुल का उद्घाटन किया- अरुणाचल प्रदेश

  • जो भारतीय महिला मुक्केबाज खिलाड़ी AIBA के पहले एथलीट आयोग में सदस्य के रूप में चुनी गई हैं- सरिता देवी

  • जिसे हाल ही में श्रीलंका का राष्ट्रपति चुना गया है- गोतबाया राजपक्षे

  • यूनिसेफ द्वारा हाल ही में जारी पोषण और स्वास्थ्य रिपोर्ट के अनुसार पांच वर्ष से छोटे जितने प्रतिशत बच्चे कम वजन से ग्रसित हैं-33 प्रतिशत

  • केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हाल ही में जिस क्षेत्र के लिए पहले विंटर ग्रेड डीजल बिक्री केन्द्र का शुभारंभ किया- लद्दाख

  • भारत में जिसे PETA पर्सन ऑफ़ द इयर चुना गया है- विराट कोहली

  • हाल ही में जिस राज्य में लॉ कमीशन ने जबरन धर्म परिवर्तन के विरुद्ध कानून बनाने के लिए एक रिपोर्ट सरकार को सौंपी है- उत्तर प्रदेश

  • हाल ही में जारी वैश्विक आतंकवाद सूची में आतंकवाद से प्रभावित देशों की सूची में भारत का जो स्थान है- सातवां

  • नासा द्वारा हाल ही में लॉन्च किये गये पहले इलेक्ट्रिक विमान का यह नाम है- X-57 मैक्सवेल

  • DRDO ने हाल ही में अपने जितने पेटेंट्स को औद्योगिक संगठनों के लिए निःशुल्क घोषित कर दिया है-450

  • महिंदा राजपक्षे ने जिस देश के नए प्रधानमंत्री पद की शपथ ली- श्रीलंका

  • वह राज्य सरकार जिसने हाल ही में 01 जनवरी 2020 से सिंगल-यूज़ प्लास्टिक उत्पादों पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है- केरल सरकार

  • असम सरकार ने राज्य के प्रत्येक दुल्हन को जितने ग्राम सोना उपहार देने की घोषणा की है-10 ग्राम

  • हाल ही में जारी ‘भारत में सड़क दुर्घटनाएं – 2018’ रिपोर्ट के अनुसार जिस राज्य में सबसे अधिक सड़क दुर्घटनाएं दर्ज हुई है- तमिलनाडु

  • IRCTC ने लग्जरी गोल्डन चैरियट ट्रेन के संचालन और प्रचार के लिए जिस राज्य के पर्यटन विभाग के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं- कर्नाटक

  • आईएमडी की नवीन विश्व प्रतिभा रैंकिंग में भारत छह स्थान फिसलकर जितने पायदान पर आ गया है-59वें

  • हाल ही में प्रथम राष्ट्रीय कृषि रसायन सम्मेलन का आयोजन जिस शहर में किया गया था- नई दिल्ली

  • जिस अंतर्राष्ट्रीय संस्था द्वारा पाकिस्तान को FATF की कार्य योजना लागू करने के लिए तकनीकी सहायता प्रदान करने की पेशकश की गई है- EU

  • वह देश जिसने नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के तहत नए टाइफाइड वैक्सीन की शुरुआत की है- पाकिस्तान

  • भारत सरकार द्वारा सभी वाहनों को FASTag लगवाने के लिए जो समयसीमा तय की गई है- 01 दिसंबर

  • हाल ही में एशियाई विकास बैंक और भारत ने जिस राज्य में जल प्रबंधन के लिए 91 मिलियन अमरीकी डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किये- कर्नाटक

  • जिस सरकारी संस्था द्वारा “नये भारत के लिए स्वास्थ्य प्रणालियां: ब्लॉकों का निर्माण” नामक रिपोर्ट जारी की गई है- नीति आयोग

  • हाल ही में जिस देश ने सतह से सतह पर मार करने वाली शाहीन-1 मिसाइल का परीक्षण किया- पाकिस्तान

  • भारत और जिस देश के बीच भारी तनाव के चलते बंद की गई पोस्टल सेवाओं को एक बार फिर से चालू कर दिया गया है- पाकिस्तान

  • हाल ही में जारी ‘भारत में सड़क दुर्घटनाएं – 2018’ रिपोर्ट के अनुसार इस दौरान सड़क दुर्घटनाओं में जितना प्रतिशत वृद्धि हुई है-46 प्रतिशत

  • रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हाल ही में जिस देश के क्रांजी युद्ध स्मारक का दौरा किया- सिंगापुर

  • अरुणाचल प्रदेश में हाल ही में लॉन्च किये गये पहले हिंदी समाचार पत्र का नाम है- अरुण भूमि

  • भारतीय निशानेबाज मनु भाकर ने ISSF विश्व कप फाइनल में महिलाओं के 10 मीटर एयर पिस्टल वर्ग में जो पदक जीती है- स्वर्ण पदक

  • वह राज्य सरकार जिसने हाल ही में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के इरादे से भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) अहमदाबाद के साथ समझौता किया- आंध्र प्रदेश सरकार

  • भारत और जिस देश के पर्यावरण वैज्ञानिक दिल्ली के वायु प्रदूषण से निपटने हेतु मिलकर काम करने पर सहमत हो गए हैं- ब्रिटेन

  • हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी द्वारा जारी वर्ल्ड एनर्जी आउटलुक में वर्ष 2040 तक सौर ऊर्जा की स्थापित क्षमता को 495 गीगावाट से बढ़ाकर जितने गीगावाट करने का अनुमान लगाया गया है-3142 गीगावाट

  • पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री के अनुसार, पिछले पांच दशकों में भारतीय तट पर समुद्र के जल स्तर में जितने सेमी की बढ़ोतरी हुई है-5 सेमी

  • इंदिरा गांधी शांति पुरस्कार 2019 के लिए जिसे चुना गया है- डेविड एटनबरो

  • जर्मनी ने हाल ही में जिस वर्ष तक जलवायु लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए जलवायु संरक्षण अधिनियम (Climate Protection Act) पारित किया है-2030

  • हाल ही में संपन्न वर्ल्ड पैरा एथेलटिक्स चैंपियनशिप-2019 में भारत जो स्थान पर रहा-24वें

  • हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सार्वजनिक क्षेत्र के जितने केन्द्रीय उपक्रमों में अपनी हिस्सेदारी बेचने की अनुमति दे दी है- पांच

  • केंद्रीय गृह मंत्रालय ने विदेश यात्राओं से जुड़े तथ्य छिपाने हेतु जिस राज्य के विधायक रमेश चेन्नामनेनी की नागरिकता रद्द कर दी है- तेलंगाना

  • जिस अभिनेत्री ने एक फिटनेस और जीवनशैली के अग्रणी ब्रांड के साथ मिलकर ‘शी गाट री’ नामक अभियान शुरू किया है- कैटरीना कैफ

  • श्रीलंका में जिसे हाल ही में प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है- महिंदा राजपक्षे

  • हाल ही में जिस अंतरिक्ष एजेंसी ने शनि के चंद्रमा की पहली ग्लोबल जियालॉजिक मैपिंग पूरी की है- NASA

  • भारत ने हाल ही में 2,000 किलोमीटर की मारक क्षमता वाली जिस बैलिस्टिक मिसाइल का पहला सफल रात्रि परीक्षण किया है- अग्नि-2


Post a Comment

और नया पुराने