Current Affairs (12 मई 2019) in Hindi | हिंदी कर्रेंट अफेयर्स



  • व्यापारियों के लिए पहली UPI बही खाता को किस फिनटेक कंपनी ने लांच किया है?
    उत्तर – भारत पे
    हाल ही में भारत पे ने व्यापारियों के लिए पहली UPI बही खाता को लांच किया है। इसके द्वारा व्यापारी उधार, बिक्री का रिकॉर्ड रख सकते हैं। यह व्यापारियों के लिए एक नेटवर्किंग प्लेटफार्म भी है।

  • हाल ही में किस देश ने फेक न्यूज़ के प्रकाशन को अपराध घोषित किया?
    उत्तर – सिंगापुर
    सिंगापुर ने हाल ही में कानून पारित करके फेक न्यूज़ के प्रकाशन को अपराध घोषित कर दिया है। इस कानून के द्वारा सरकार फेक न्यूज़ से सम्बंधित सामग्री हटा सकती है।

  • हाल ही में किस अभिनेता ने “दोपहरी” नामक उपन्यास की रचना की है?
    उत्तर – पंकज कपूर
    अभिनेता पंकज कपूर ने “दोपहरी” नामक उपन्यास की रचना की है। यह उपन्यास इसी नाम से उनके एक नाटक पर आधारित है,

  • हाल ही में किस कम्पनी ने विश्व ला सबसे अधिक रेजोल्यूशन वाले इमेज सेंसर लांच किया?
    उत्तर – सैमसंग
    इस इमेज सेंसर में 64 मेगापिक्सल हैं। इस सेंसर से मोबाइल डिवाइसेस में चित्र गुणवत्ता की बेहतर मांग को पूरा किया जा सकेगा।

  • किस भारतीय को संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्य का एडवोकेट नियुक्त किया गया है?
    उत्तर – दिया मिर्ज़ा
    संयुक्त राष्ट्र के महासचिव अंतोनियो गुटेरेस ने 17 वैश्विक सतत विकास लक्ष्य का एडवोकेट नियुक्त किया गया है, इनमे भारत की दिया मिर्ज़ा तथा अलीबाबा के चीफ जैक मा भी शामिल हैं।

  • हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय मोटरसाइकिल निर्माता संघ का उपाध्यक्ष किसे चुना गया है?
    उत्तर – राकेश शर्मा
    बजाज ऑटो के कार्यकारी निदेशक राकेश शर्मा को जिनेवा बेस्ड संगठन अंतर्राष्ट्रीय मोटरसाइकिल निर्माता संघ का उपाध्यक्ष चुना गया है।

  • हाल ही में तमिल भाषा के किस उपन्यासकार का निधन हुआ है?
    उत्तर – थोपिल मीरन
    थोपिल मोहम्मद मीरन एक प्रसिद्ध तमिल उपन्यासकार तथा साहित्य अकादमी विजेता थे। उनका निधन 10 मई, 2019 को तमिलनाडु के तिरुनेलवेली में हुआ। उनका जन्म कन्याकुमारी जिले में 26 सितम्बर, 1944 को हुआ था।

  • हाल ही में कामनवेल्थ सेक्रेटेरिएट आर्बीट्रल ट्रिब्यूनल में किस भारतीय न्यायधीश को शामिल किया गया?
    उत्तर – जस्टिस (रिटायर्ड) के.एस.राधाकृष्णन
    जस्टिस के.एस.राधाकृष्णन को लन्दन में स्थित कामनवेल्थ सेक्रेटेरिएट आर्बीट्रल ट्रिब्यूनल में शामिल किया गया है।

  • हाल ही में किन भारतीय पोत ने दक्षिण चीन सागर में “ग्रुप सेल” नौसैनिक अभ्यास में हिस्सा लिया?
    उत्तर – आईएनएस कलकत्ता तथा आईएनएस शक्ति
    भारत की ओर से गाइडेड मिसाइल डिस्ट्रॉयर आईएनएस कलकत्ता तथा फ्लीट सपोर्ट शिप आईएनएस शक्ति ने 6 दिन तक चलने वाले “ग्रुप सेल” नौसैनिक अभ्यास में हिस्सा लिया। इस युद्ध अभ्यास में जापान फिलीपींस तथा अमेरिका ने भी हिस्सा लिया।

  • हाल ही में सुर्ख़ियों में रहा जॉइंट कॉम्प्रेहेंसिव प्लान ऑफ़ एक्शन (JCPOA) किस देश से सम्बंधित है?
    उत्तर – ईरान
    ईरान ने 2015 की परमाणु डील में निश्चित की गयी सीमाओं का पालन न करने की घोषणा की है। ईरान की परमाणु डील को जॉइंट कॉम्प्रेहेंसिव प्लान ऑफ़ एक्शन (JCPOA) कहा जाता है। इस डील पर अमेरिका के अलावा यूनाइटेड किंगडम, फ्रांस, जर्मनी, चीन और रूस ने हस्ताक्षर किये थे।



अगर आपको यह पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ Share जरुर करे।

Post a Comment

और नया पुराने