विकसित अर्थव्यवस्था | Developed Economy in Hindi


Q. विकसित अर्थव्यवस्था की परिभाषा ?


एक विकसित अर्थव्यवस्था वह है जिसमे मानवीय शक्ति और प्राक्रतिक संसाधनों का समुचित उपयोग होता है। इस प्रकार के देशों की प्रति व्यक्ति आय का स्तर भी उंचा होता है।

< $12,376 (2018)

जिसे देश की प्रति व्यक्ति आय 2018 के बाद 12,376 से ज्यादा होगी वो एक विकसित अर्थव्यवस्था वाला देश माना जाएगा

जापान, अमेरिका आदि इसके उदारहण है।

Q. विकसित अर्थव्यवस्था की मुख्य विशेषताएँ ?





      • उच्च प्रति व्यक्ति आय (High per capita income)

      • उच्च जीवन स्तर (High Standard of Living)

      • पूंजी निर्माण की ऊँची दर (High rate of capital formation)

      • कम जन्म व मृत्यु दर (Low birth and death rate)

      • कुशल जनसंख्या (Skilled Population)

      • निर्धनता की कमी (Low Level of Poverty)

      • शहरी अर्थव्यवस्था (Urban Economy)





Post a Comment

और नया पुराने