- गाजी मलिक या तुगलक गाजी गयासुद्दीन तुगलक के नाम से दिल्ली की गद्दी पर बैठा ।
- इसने मंगोलों के करीब 29 आक्रमणों को विफल किए थे ।
गयासुद्दीन तुगलक के सुधार कार्य-
- गयासुद्दीन ने अलाउद्दीन के समय में ली गई अमीरों की भूमि को पुन: लौटा दिया
- उसने लगान के रूप में उपज का 1/10 वा हिस्सा ही लेने का आदेश जारी कराया
- इसने सिचाई के लिए नहरों का निर्माण करवाया और नहरों का निर्माण कराने वाला यह पहला शासक था ।
- सल्तनत काल में डाक व्यवस्था को अच्छा करने का श्रेय गयासुद्दीन को जाता है
- इसने अलाउद्दीन खिलजी की कठोर नीति की बजाए उदारता की निति अपनाई जिसे ‘रस्मेमियान’ या ‘मध्यपंथी नीति कहते है ।
विजय : तेलंगाना, वारंगल, तिरहुती और मगोल पर 1324 ई में विजय मिली
- गयासुद्दीन ने दिल्ली के समीप पहाड़ियों में तुगलकाबाद नाम का शहर बसाया रोमन शैली में निर्मित इस नगर में एक दुर्ग का निर्माण हुआ इस दुर्ग को छप्पनकोट के नाम से भी जानते है ।
- बंगाल अभियान से लौटते समय तुगलकाबाद से 8 किलोमीटर दूर अफ्गानपुर में इसके पुत्र जूना खां द्वारा निर्मित लकड़ी के महल में 1325 ई को मृत्यु हो गई और इसक मकबरा तुगलकाबाद में स्थित है
एक टिप्पणी भेजें